पोस्टर के मध्य में ‘आ रोह तमसो ज्योतिः’विकास और उम्मीद की लौ जलाता हुआ सा प्रतीत हो रहा है. इस बार महोत्सव में थीम सांग नया नहीं बनाया गया है. पिछले साल विवादों में रहे थीम सांग ‘नाथ योगी’ ही इस बार भी थीम सांग रहेगा. 11 से 17 जनवरी तक शिल्प मेला का आयोजन भी होगा. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, स्थानीय लोगों और उद्यमियों के सहयोग से सफलता पूर्वक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव में 40000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. पहले दिन 11 जनवरी की रात 8 बजे बॉलीवुड नाइट में बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.
गोरखपुर महोत्सव के पोस्टर पर कुंभ का ‘लोगो’ आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे. गोरखपुर महोत्सव के पोस्टर पर जहां कुंभ का ‘लोगो’ आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. तो वहीं गोरखनाथ मंदिर और बाबा गोरखनाथ की तस्वीर भी ध्यान आकर्षित कर रही है. पोस्टर के नीचे बाई ओर स्वच्छ भारत का लोगो स्वच्छता का संदेश दे रहा है. दाहिनी ओर ‘यूपी नहीं देखा, तो इंडिया नहीं देखा’स्लोगन प्रदेश के महत्व को धार्मिक और सांस्कृतिक विरातस की ओर इशारा कर रहा है.
इसके बाद स्कूली बच्चों और कथक कलाकार विशाल कृष्णा ने नृत्य से सभी का मन मोह लिया. बॉलीवुड और भोजीवुड के गीतों पर गोरखपुर के लोग थिरकते नजर आएंगे. कड़ाके की ठंड में बॉलीवुड और भोजीवुड के कलाकार यहां के लोगों के अंदर जोश और उमंग पैदा करेंगे. सुखविंदर सिंह, मोहित चौहान, सुरेश वाडेकर और भोजपुरी लोकगायिका शारदा सिन्हा इस महोत्सव में अलग-अलग दिन महफिल सजाएंगी.
उन्होंने कहा कि इससे देश के लोगों का कुंभ के प्रति उत्साह बढ़ा है. कुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम होता है. इसीलिए उसे प्रयागराज कहा जाता है. इसमें सरस्वती इसमें लुप्त है. यूनेस्को ने भी कहा है कि कुंभ अद्भुत है. ऐसा दुनिया में कहीं भी नहीं होता है. इसलिए यूनेस्को ने उसे सांस्कृतिक धरोहर मान लिया है. कुंभ के अध्यक्ष होने के नाते आपको वहां का आमंत्रण देता हूं. आप सभी लोग वहां पर आइए. उन्होंने कहा कि गोरखपुर बाबा गोरखनाथ के कारण आध्यात्म नगरी के नाम से जाना जाता है. इसलिए ये महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों की वजह से बहुत महत्व का है.
राज्यपाल रामनाइक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श आज देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में साकार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कल उनकी जयंती है और हमें उनकी जयंती पर उनके आदर्शों को साकार करना होगा. उसके बाद मकर संक्रांति के पर्व पर भी खूब धूमधाम रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में भव्य रूप से कुंभ का शुभारंभ हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद का पुराना नाम कुंभ रख दिया है.
गोरखपुर में शुक्रवार को गोरखपुर महोत्सव का आगाज हो गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गवर्नर राम नाइक ने महोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के महोत्सव से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है. स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को साकार करके युवा अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस महोत्सव का खास आकर्षण यहां आने वाले बॉलीवुड के मशहूर कलाकार होंगे.
सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक-हवन और गौ सेवा, सामने आईं खास तस्वीरें
उत्तरकाशी का सरनौल-सुतुड़ी-सरूताल ट्रैक, जन्नत सी है खूबसूरती, जानें- कैसे पहुंचें यहां?
संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान क्या-क्या मिला? हुआ खुलासा, देखिए तस्वीरों में
In Pics: नए साल पर गोवर्धन महाराज के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, भजन-कीर्तन के साथ लगाया छप्पन भोग, देखें- तस्वीरें
CM योगी का दिल्ली दौरा, अमित शाह-जेपी नड्डा समेत इन नेताओं को दिया महाकुंभ-2025 का निमंत्रण
दिल्ली में घने कोहरे के चलते 51 ट्रेन लेट, कई फ्लाइट्स की टाइमिंग में बदलाव
Rashid Khan AFG vs ZIM: राशिद खान ने जिम्बाब्वे को नचाया, टेस्ट में झटके 10 विकेट, अफगानिस्तान जीत के करीब
Most Profitable Films of 2024: इस लिस्ट ने खोल दी बॉलीवुड की पोल, सिर्फ 2 हिंदी फिल्में बना पाईं अपनी जगह
विदेशी छात्रों को भारत सरकार की सौगात, दो स्पेशल वीजा कैटेगरी की शुरुआत; यहां देखें सारी डिटेल